आज की इस लेख में हम आपके साथ पुलिस सब इंस्पेक्टर नौकरी के बारे में पूरी कंप्लीट इंफॉर्मेशन हिंदी में बताने वाले हैं कि पुलिस सब इंस्पेक्टर कैसे बने ? पुलिस भर्ती की तैयारी कैसे की जाती हैं पुलिस सब इंस्पेक्टर की योग्यता विस्तार से ऐसे भी छात्र-छात्राएं है जो पुलिस की नौकरी करना तो चाहते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि Sub Inspector Ki Taiyari Kaise Kare पुलिस नौकरी के लिए क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता होती है पुलिस नौकरी के लिए भर्ती प्रक्रिया क्या है इन सब के बारे में पूर्ण जानकारी ना होने की वजह से कही न कही फेल हो जाते हैं।
अगर आप भी पुलिस सब इंस्पेक्टर की नौकरी करना चाहते हैं तो सब इंस्पेक्टर बनने के लिए क्या करे ? आपको यह जान लेना बेहद जरूरी है की इस नौकरी को करने के लिए क्या क्या शैक्षणिक योग्यता होती है सब इंस्पेक्टर बनने के लिए क्या करना होगा पुलिस नौकरी के लिए हाइट क्या होना चाहिए और इस नौकरी को करने से क्या फायदा होगा पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए फिजिकल स्ट्रेंग्थ क्या होना चाहिए साथ ही साथ फीस स्ट्रक्चर क्या है इन सब के बारे में आप पूरी जानकारी लेकर ही कोई नौकरी को करें ताकि आपको बाद में पछताना ना पड़े बहुत बार ऐसा भी होता है हम शुरुवात तो कर देते है लेकिन बाद में हमे पसंद नहीं आता है।

पुलिस इंस्पेक्टर बनने हेतु आवश्यक योग्यता :
शैक्षिक योग्यता :
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से अभ्यर्थी को 10वीं /12वीं परीक्षा पास ,ग्रेजुएट होना चाहिए।
शारीरिक योग्यता ( हाईट ) :
पुलिस भर्ती में महिला और पुरुष की शारीरिक मांग अलग – अलग होती हैं जो निम्नलिखित हैं – आरक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की लम्बाई 160 सेंटीमीटर होना आवश्यक है। इसी प्रकार छाती बिना फुलाये 81 सेंटीमीटर और फुलाकर 85 सेंटीमीटरआरक्षित वर्ग के लिए निश्चित की गई है।
आरक्षित वर्ग के महिला अभ्यर्थियों के लिए 145 सेंटीमीटर कद निर्धारित किया गया है।
सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की लम्बाई 165 सेंटीमीटर होना आवश्यक है इसी प्रकार छाती बिना फुलाये 83 सेंटीमीटर और फुलाकर 87 सेंटीमीटर सामान्य वर्ग के लिए निश्चित की गई है।
सामान्य वर्ग के महिला अभ्यर्थियों के लिए 160 सेंटीमीटर कद निर्धारित किया गया है।
आयु सीमा :
इंस्पेक्टर पद हेतु आवेदक की आयु 21 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए ,तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में नियमनुसार छूट प्रदान की जाती है।
पुलिस इंस्पेक्टर बनने हेतुअभ्यर्थियों को निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा :
राष्ट्रीयता :
1. उम्मीदवार भारत देश का नागरिक होना चाहिए।
2. राज्य स्तरीय आवासीय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया :
पुलिस इंस्पेक्टर भर्ती के लिये आवेदक को ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा ,आवेदन की जानकारी विभाग द्वारा प्रकाशित होने वाले नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ द्वारा प्राप्त कर सकते है।
लिखित परीक्षा :
आवेदन करनें के बाद आवेदक का यह पहला चरण होता है, यह लिखित परीक्षा 100 प्रश्न पूछें जाते है. प्रत्येक प्रश्न 60 अंक का होता है। प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.15 अंक की कटौती की जाएगी परीक्षा का समय 90 मिनट निर्धारित होता है।अधिकांश लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाती हैं।अन्त मे मेरिट लिस्ट जारी की जाती है ,अच्छे अंक प्राप्त करनें वाले अभ्यर्थियों को पास घोषित कर अगले चरण के लिए बुलाया जाता है।
इंडियन पुलिस इंस्पेक्टर परीक्षा पैटर्न | ||
विषय | प्रश्न संख्या | अधिकतम अंक |
अंकगणित | 25 | 25 |
विश्लेषणात्मक क्षमता | 25 | 25 |
मानसिक क्षमता | 25 | 25 |
सामान्य ज्ञान | 25 | 25 |
समय – 2 घंटा ( 120 मिनट ) | 100 | 100 |
शारीरिक मापदंड :
लिखित परीक्षा या मेरिट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा और दौड़ के लिए बुलाया जाता है, इस परीक्षा में आवेदक को 5 किलोमीटर की दौड़ कम से कम 27 मिनट में पूरी करनी होती है, इसमें सफल अभ्यर्थियों की लंबाई और सीने की माप किया जाएगा जिसके बारे में आप नीचे देख सकते है –
शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत अभ्यर्थियों को निम्न इवेंट कराए जाते हैं ( विभाग द्वारा भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया जा सकता है ) – | ||
लिंग | रनिंग | समय अवधि |
पुरुष | 1500 मीटर | 05 मिनट 40 सेकंड |
महिला | 800 मीटर | 03 मिनट 20 सेकंड |
ट्रांसजेंडर | 800 मीटर | 03 मिनट 20 सेकंड |
PMT / PET के कोई भी अंक नहीं होते पर Police Inspector Sarkari Naukri के लिए क्वालीफाई होना अनिवार्य है। |
प्रमाण पत्र सत्यापन :
इस चरण के अंतर्गत ,अभ्यर्थियों की मूल प्रमाण पत्रों की जाँच अधिकारियों द्वारा की जांच की जाती है। सभी प्रमाण पत्र सही पाये जाने पर आवेदक को सफल घोषित कर मेडिकल परिक्षण के लिए बुलाया जाता है।
भारत पुलिस इंस्पेक्टर दस्तावेज सत्यापन ( India Police Inspector Document Verification ) के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट के लिस्ट हमने नीचे बताए हैं.अभ्यर्थी के सभी डाक्यूमेंट्स फॉर्म अप्लाई भरते समय सबमिट किए हैं उसके मूल दस्तावेज से मिलान किया जाता है.इसलिए फॉर्म भरते समय ओरिजिनल दस्तावेज ही संलग्न करें. | ||
आवश्यक सर्टिफिकेट जॉब्स दस्तावेज सत्यापन के लिए साथ में होना चाहिए | ||
|
||
नोट – इसके अलावा अन्य कोई जानकारी भरे है तो ओरिजिनल दस्तावेज साथ में जरूर रखें। |
मेडिकल परीक्षा :
इस चरण के अंतर्गत ,अभ्यर्थी का स्वास्थ्य परिक्षण किया जाता है ,इसमे आवेदक की आंख, कान , व शरीर के अन्य भागो की जाँच की जाती ,इसमें आखो का विजन 6/6 – 6/6 होना आवश्यक है ,इसमें पूर्ण रुप से स्वस्थ पाये जानें वाले अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर पुलिस प्रशिक्षण कैम्प में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है। इसके पश्चात उन्हें किसी स्थान पर नियुक्ति कर दिया जाता है।
पुलिस इंस्पेक्टर प्रतिमाह सैलरी
₹ 5200 – 20200 + 19000 ग्रेड पे साथ ही अन्य भत्ता प्रदान किए जाते हैं।
नोट : बहुत राज्यों में इससे भी ज्यादा मासिक वेतन पुलिस इंस्पेक्टर को मिलता है।
पुलिस इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयारी करने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स :
- छात्रों को तब तक अध्ययन करते रहने की आवश्यकता है जब तक वे विषयों को पूरी तरह से समझ नहीं लेते हैं और उन्हें विषयों को बेहतर ढंग से समझने के लिए अध्ययन करते समय नोट्स लेने की आवश्यकता होती है।
- नियोजन प्रमुख है ,छात्रों को बार-बार एक ही विषय का अध्ययन करके समय का ट्रैक नहीं खोना चाहिए छात्रों को वर्ष की शुरुआत से अपनी पढ़ाई की योजना बनाने और वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए इसे बारीकी से पालन करने की आवश्यकता है।
- छात्रों को अपने अध्ययन पैटर्न पर भी ध्यान देना चाहिए , उन्हें संबंधित विषयों पर नहीं रहना चाहिए ,उन्हें अपनी पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए विभिन्न विषयों को सीखना चाहिए।
- अध्ययन करते समय ,छात्रों को समय का ट्रैक नहीं खोना चाहिए छात्रों को अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए और संगीत और खेल जैसी आरामदायक गतिविधियों के लिए पर्याप्त समय देना चाहिए।
इस आर्टिकल में हमने पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बंधित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है , तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है। हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है।
Sub inspector ke madical me kaya kaya chek hota ful detail mein bataaya
शारीरक मापन परीक्षण