SSC CPO Sub Inspector Recruitment 2022 SSC एसआई भर्ती 2022

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल में रिक्त उप निरीक्षकों (एसआई) पदों के लिए SSC उप निरीक्षक भर्ती 2022 विज्ञापन प्रकाशित किए गए हैं। एसएससी सीपीओ SI भर्ती 2022 के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे जो कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मंगाए गए शैक्षणिक अहरर्ताओ की पात्रता रखते हैं और अगर आप कर्मचारी चयन आयोग ईएसआई रिक्रूटमेंट 2022 के लिए आवेदन करना चाहते है तो तय प्रारूप में विभाग को प्रस्तुत कर सकते हैं।

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2022 कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत सशस्त्र बल में उप निरीक्षक एसआई 1564 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी किए गए हैं। एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे इस रोजगार से जुड़े अगर आपके मन में किसी भी तरह से कोई सवाल है तो आप कमेंट करके बताएं।

लेटेस्ट सरकारी नौकरी – क्लिक करें

SSC CPO Sub Inspector Recruitment 2022 SSC एसआई भर्ती 2022

SSC CPO Sub Inspector Recruitment 2022

संगठन का नाम : कर्मचारी चयन आयोग (SSC)

कार्य की भूमिका :

  • दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर (Exe) – पुरुष – 91 पद
  • दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर (Exe) – महिला – 78 पद
  • केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) उप-निरीक्षक (जीडी) – 1395

कुल वैकेंसी : 1564

मासिक वेतन : ₹

कार्य क्षेत्र : दिल्ली।

शैक्षिक अर्हता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से स्नातक की डिग्री सटीक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे।

आयु मापदंड : आयु न्यूनतम 20 वर्ष में अधिकतम 25 वर्ष के बीच होना चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस : लिखित परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होगा , फिजिकल टेस्ट , फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर चयन किया जायेगा।

अप्लाई प्रोसेस : ऑनलाइन फॉर्म।

आवेदन कैसे करें : विभाग को सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जो इस प्रकार है :-

  1. नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  2. आवेदन पत्र में सम्पूर्ण डिटेल दर्ज करें
  3. सबमिट पर क्लिक करके पुष्टि करें
  4. अंतिम में ओके पर क्लिक करें
  5. एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें

इच्छुक अभ्यर्थी अप्लाई करने से पहले पूरा विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं

एप्लीकेशन फीस :

वर्ग का नाम : फीस डिटेल्स
सामान्य वर्ग : ₹ 100
अन्य पिछड़ा वर्ग : ₹ 100
अनुसूचित वर्ग : ₹ कोई शुल्क नहीं
भुगतान मोड : डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग ई – चालान के माध्यम से कर सकते हैं।

आवेदन दिनाँक :

  • आवेदन प्रारंभ दिनांक – 17/06/2020
  • आवेदन समाप्ति दिनांक – 16/07/2020

SSC CPO SI Syllabus 2020

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा एसएससी सीपीओ एसआई सिलेबस 2020 अगर आप सर्च कर रहे हैं तो जानकारी के लिए बता दें विभाग के द्वारा परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में पेपर- I, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) / फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET), पेपर- II और विस्तृत मेडिकल परीक्षा (DME) शामिल होंगे। के ये सभी चरण परीक्षा अनिवार्य है। इन पत्रों / परीक्षणों का विवरण निम्नानुसार है:

पहला I

परीक्षा तिथिविषयप्रश्नों की संख्या / अधिकतम अंकपरीक्षा समय
29-09-2020 to 15-10-2020सामान्य बुद्धि और तर्क50 /5002 घंटा
29-09-2020 to 15-10-2020सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता50 /5002 घंटा
29-09-2020 to 15-10-2020मात्रात्मक रूझान50 /5002 घंटा
29-09-2020 to 15-10-2020अंग्रेजी की समझ50 /5002 घंटा

पहला II

परीक्षा तिथिविषयप्रश्नों की संख्या / अधिकतम अंकपरीक्षा समय
01-03-2020अंग्रेजी भाषा और समझ200/20002 घंटा

SSC CPO Sub Inspector Admit Card 2020

कर्मचारी चयन आयोग एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर एडमिट कार्ड 2020 अभी जारी नहीं किए गए हैं एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि के 15 दिन पहले अधिकारी की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जाती है अगर आपने भी एसएससी सीपीओ एसआई एडमिट कार्ड 2020 के लिए आवेदन किए हैं और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आवेदन फार्म भरते समय जो आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि के आधार पर जब एडमिट कार्ड जारी होगा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंग।

नोटिफिकेशन – यहाँ क्लिक करें

ऑनलाइन फॉर्म – यहाँ क्लिक करें

सरकारी जॉब सम्बंधित जानकारियां पाएं :

टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

निवेदन – SSC एसआई भर्ती 2020 को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और जरुरतमंदो को Sarkari Job Alert दिलाने में मदद करें।

www.hindirojgaralert.com आपको शुभकामनाएं देता है। नवीनतम सरकारी ( नौकरी ,सिलेबस एग्जाम,टाइम टेबल रिजल्ट और कई अन्य ) के लिए हमारी हिंदी रोजगार अलर्ट वेब साइट का अनुसरण करते रहें। धन्यवाद

4 thoughts on “SSC CPO Sub Inspector Recruitment 2022 SSC एसआई भर्ती 2022”

Comments are closed.

Join WhatsAppJoin Telegram