Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan Registration / Login राजीव गांधी कैरियर गाइडेंस पोर्टल राजस्थान सरकार और यूनिसेफ के सहयोग से राज्य में स्कूली अध्ययन कर रहे छात्र -छात्राओं को प्रदेश के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं , छात्रवृत्ति योजना अथवा रोजगार के नए नए अवसर के मार्गदर्शन हेतु बनाया गया प्लेटफार्म है राजीव गांधी कैरियर गाइडेंस पोर्टल में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध है छात्र छात्राएं राजस्थान राजीव गांधी करियर पोर्टल के विषय में पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर ले सकते हैं।
राजीव गांधी करियर पोर्टल क्या है ? इस पोर्टल का स्कूली छात्र छात्राएं किस प्रकार से अपना उपयोग में लाकर बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं राज्य करियर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया Rajiv Gandhi Career Portal Par Login Kaise Kare किस प्रकार से लॉगइन करना है छात्र आईडी , शाला दर्पण आईडी , विद्यार्थी का स्कूल रजिस्ट्रेशन नंबर , विभिन्न कैरियर सूचना एवं इसे प्रयोग करने की संपूर्ण जानकारी हम इस पोस्ट में आपके साथ शेयर करने वाले हैं राजीव गांधी कैरियर गाइडेंस पोर्टल पेज में में आपका स्वागत है।

राजीव गांधी करियर पोर्टल ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
राजस्थान सरकार की यह रोजगारोन्मुखी राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरुवात की गई एक नई पहल है। इस पोर्टल के माध्यम से स्कूल शिक्षा पश्चात विभिन्न कालेजों अध्ययन केंद्र , उच्च शिक्षा व विभिन्न करियर छात्रवृत्ति योजना और कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से ले सकते हैं इस पोर्टल के माध्यम से कक्षा 9 वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं कैरियर मार्गदर्शन , स्कॉलरशिप , रोजगार पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाती है ऑनलाइन राजस्थान में ही सबसे पहले राजीव गांधी करियर गाइडेंस पोर्टल लांच किया गया है।
राजस्थान राजीव गांधी कैरियर गाइडेंस पोर्टल का शुरुआत राजस्थान की माननीय शिक्षा मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा 6 फरवरी 2019 को शुरुआत किया गया है इसका आधिकारिक वेबसाइट www.rajcareerportal.com इस वेबसाइट पर छात्र-छात्राएं अपना आईडी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं प्राप्त रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
राजीव गांधी करियर गाइडेंस पोर्टल ऐसे करें लॉगिन
विद्यार्थी यूनिक आई.डी. शालादर्पण आईडी और स्कूल रजिस्टर नं से मिलकर बना है | उदाहरण के लिये अगर आपकी शालादर्पण आईडी 223959 हैं और विद्यार्थी का स्कूल रजिस्टर नं 425 हैं तो लॉगिन करने के लिए विद्यार्थी यूनिक आई.डी 223959425 होगी| लॉगिन करके करियर, कॉलेज, प्रवेश परीक्षा, वोकेशनल कोर्सेस और छात्रवृति के बारे में जानकारी मिलेगी। अगर आपको विद्यालय की शालादर्पण आईडी नहीं पता है तो आप अपने शिक्षक या संस्था प्रधान से संपर्क करें
- पहला चरण : सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- दूसरा चरण : यहाँ पर आपको छात्र यूनिक आई डी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करना है।
- तीसरा चरण : जैसे ही आप सम्पूर्ण जानकारी भरकर लॉगिन पर क्लीक करेंगे आपका आई डी ओपन हो जायेगा।
- चौथे चरण : यहाँ पर सारी योजनाओ के बारे में जानकारी ले सकते है।

www.hindirojgaralert.com आपको शुभकामनाएं देता है। नवीनतम सरकारी ( नौकरी ,सिलेबस एग्जाम,टाइम टेबल रिजल्ट और कई अन्य ) के लिए हमारी हिंदी रोजगार अलर्ट वेब साइट का अनुसरण करते रहें। धन्यवाद
सरकारी जॉब सम्बंधित जानकारियां पाएं :
निवेदन – राजीव गांधी करियर पोर्टल को ज्यादा – ज्यादा अपने दोस्तों में शेयर करें और जरुरतमंदो को Sarkari Job Alert दिलाने में मदद करें।