
बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन उड़ीसा के द्वारा राज्य में संचालित निजी और शासकीय स्कूलों में ओडिशा बोर्ड परीक्षा 2020 का 19 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित किया गया था अगर आपने भी ओडिशा बोर्ड एचएससी 10वीं परीक्षा 2020 में सम्मिलित हुए थे और आप उड़ीसा बोर्ड 10वीं परिणाम 2020 ढूंढ रहे हैं तो बिल्कुल आप सही पेज में है इस पेज के माध्यम से हम उड़ीसा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 की जानकारी आपको बताने वाले हैं उड़ीसा बोर्ड के द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर ଓଡିଶା ବୋର୍ଡ ଦଶମ ଫଳାଫଳ 2020 परिणाम घोषित करने वाले हैं ऐसे में आप ओडिशा एसएससी 10वीं परिणाम 2020 रोल नंबर के माध्यम से देख पाएंगे।
BSE Odisha.Nic.in 10th Result 2020 ओडिशा बोर्ड 10वीं परिणाम 2020
बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन उड़ीसा दसवीं रिजल्ट 2020 अधिकारिक वेबसाइट https://orissaresults.nic.in/ पर जारी किए जाएंगे ताजा खबर के अनुसार ओडिशा बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम 2020 जल्द जारी होने की उम्मीद है कोरोना वायरस से वजह से रिजल्ट में देरी हो सकती है ओडिशा बोर्ड के बीएसई दसवीं बोर्ड रिजल्ट 2020 जारी कर सकता है Odisha बोर्ड रिजल्ट 2020 से जुड़े नियमित जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें।
ओडिशा बोर्ड 10वीं परिणाम 2020
बोर्ड का नाम : बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन उड़ीसा (बीएसई)
परीक्षा का नाम : हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा – 2020
श्रेणी : ओडिशा बोर्ड 10वीं परिणाम 2020
परीक्षा तिथि : 19 फरवरी 2020 से 2 मार्च 2020
परिणाम जारी दिनांक : जून माह 2020
परिणाम चेक प्रक्रिया : ऑनलाइन 2020
स्थिति : मूल्यांकन काम पूरा होगा गया है
उड़ीसा (बीएसई) बोर्ड 10वीं परिणाम 2020 ऐसे करें चेक
ओडिशा बोर्ड के द्वारा जैसे ही परिणाम अधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे Odisha बोर्ड 10वीं परिणाम 2020 छात्र-छात्राएं अपने रोल नंबर के आधार पर ଓଡିଶା ବୋର୍ଡ ଦଶମ ଫଳାଫଳ 2020 डेट ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं रिजल्ट चेक करते वक्त जल्दी बाजी में कई तरह से असुविधा होती है इस असुविधा से बचने के लिए हमने कुछ आसान तरीका बताएं हैं जिनका आप पालन करके अपना रिजल्ट बिना किसी रूकावट के चेक कर सकते हैं जो नीचे दिए गए हैं।
1. चरण – सबसे पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक https://www.bseodisha.nic.in/ वेबसाइट पर जाएं।
2. चरण – फिर आपको RESULTS पर क्लिक करना होगा।

3. चरण – जैसे ही आप रिजल्ट में क्लिक करेंगे एक नई पेज में ओपन होगा जहाँ पर रोल नंबर दर्ज करके सर्च पर क्लिक करना होगा।
4. चरण – रिजल्ट ओपन हो जायेगा जहाँ से आप अपना सम्पूर्ण डिटेल्स देख सकते है और प्रतिलिपि डाउनलोड कर सकते है।
उड़ीसा बोर्ड दसवीं रिजल्ट 2020 दिखाई देगा
बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन उड़ीसा बोर्ड के द्वारा रिजल्ट जारी होने के पश्चात छात्र-छात्राएं Odisha बोर्ड दसवीं रिजल्ट 2020 की संपूर्ण जानकारी एक बार अवश्य चेक कर लें ताकि आपको भविष्य में किसी भी तरह से कोई समस्या ना आए रिजल्ट चेक करते वक्त आपको ଓଡିଶା ବୋର୍ଡ ଦଶମ ଫଳାଫଳ 2020 में कुछ जानकारियां जो बोर्ड के द्वारा रिजल्ट में जारी करते समय दी जाती है उन सभी के बारे में बहुत से छात्र छात्राओं को पता नहीं होता है भविष्य में असुविधा ना हो इसके लिए हमने कुछ उदाहरण स्वरूप दिए हैं जिनका आप अवश्य मिलान करें ताकि आप किसी भी तरह से समस्याएं ना आये।
परीक्षा परिणाम – उच्च स्कूल मुख्य परीक्षा – 2020
अनुक्रमांक –
नाम –
माता का नाम –
पिता का नाम –
पंजीकरण संख्या –
केंद्र कोड –
स्कूल कोड –
विषय नाम
मार्क्स प्राप्त (थ्योरी)
प्राप्त मार्क्स (व्यावहारिक / परियोजना)
अन्य गतिविधि
प्राप्त अंक (कुल)
टिप्पणियों
HINDI (विशेष)
अंग्रेजी (सामान्य)
SANSKRIT (सामान्य)
गणित
विज्ञान
सामाजिक विज्ञान
अन्य सक्रियता अंक
कुल योग
परिणाम
अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी क्रेडिट योजना के तहत प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2020 में पात्रता के अनुसार सम्मिलित हो सकते हैं।
आरटी / आरवी / पीसी के ऑनलाइन आवेदन 15 दिन के भीतर जिला / ब्लॉक के अतिरिक्त परीक्षा संस्थान / छात्र द्वारा स्वयं भी किया जा सकता है।
Odisha 10वीं पुनर्मूल्यांकन / रीचेकिंग
ओडिशा बोर्ड के द्वारा जैसे ही परिणाम घोषित किए जाएंगे उड़ीसा बोर्ड रिजल्ट आने के पश्चात अभ्यर्थी पुनर्मूल्यांकन रिचेकिंग के लिए बोर्ड को आवेदन कर सकते हैं इसके लिए बोर्ड के द्वारा आपको निर्धारित शुल्क जमा करना होगा प्रति विषय के आधार पर साथी आवेदन करते समय रिजल्ट डाउनलोड प्रतिलिपि और रोल नंबर अपने पास अवश्य रखें इन सभी की संपूर्ण जानकारी बोर्ड के द्वारा दी जाती है।
Odisha बोर्ड दसवीं टॉपर लिस्ट 2020 ऐसे करें चेक
ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन के द्वारा परिणाम घोषित करने के पश्चात उड़ीसा बोर्ड दसवीं टॉपर लिस्ट 2020 जारी कर दिए जाएंगे बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा जहां से छात्र-छात्राएं रोल नंबर वाइज , स्कूल वाइज और जिले वाइज चेक कर सकते हैं Odisha बोर्ड 10वीं टॉपर लिस्ट 2020 की जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट कि इस पेज पर भी आप चेक कर सकते हैं एचएससी ओडिशा 10वी रिजल्ट 2020 आप उड़ीसा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से जान सकेंगे।
www.hindirojgaralert.com आपको शुभकामनाएं देता है। नवीनतम सरकारी ( नौकरी ,सिलेबस एग्जाम,टाइम टेबल रिजल्ट और कई अन्य ) के लिए हमारी हिंदी रोजगार अलर्ट वेब साइट का अनुसरण करते रहें। धन्यवाद
सरकारी जॉब सम्बंधित जानकारियां पाएं :
यहाँ आपको उड़ीसा बोर्ड दसवीं रिजल्ट 2020 के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है।
10th exam rejald
BSE Odisha 10th Result 2020 Jald Jari Hogi