Bihar Jobs CG Jobs MP Jobs Rajasthan Jobs UP Jobs Latest Govt Jobs Railway Jobs Bank Jobs Private Jobs Sarkari Yojana Sarkari Result

नौतपा क्या होता है? 9 Tapa 2023 में नौतपा कब से लगेगा, जानिए सम्पूर्ण जानकारी

नौतपा कब से लगेगा नौतपा आखिर होता क्या है आने वाले द‍िनों में प्रचंड गर्मी वाले द‍िन यानी नौतपा शुरू होने वाला है अक्सर लोगो के मन में यह सवाल होता है की नौतपा क्या होता है, नौतपा कब से लगेगा आपके जानकारी के मुताबिक बता दू की नौतपा के समय बहुत तेज गर्मी पड़ती है, नौतपा अक्सर गृष्म ॠतु में होती है नौतपा से जुड़े सभी जानकारी जानने के लिए आज के इस आर्टिकल को आपको ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा, जिसमे आपको नौतपा से सम्बंधित सवालो का जवाब मिल जायेगा अतः आप इस पोस्ट पर अंत तक बने रहे|

नवीनतम सरकारी नौकरी

नौतपा कब से लगेगा | नौतपा क्या होता है 9 tapa 2023 chhattisgarh

नौतपा क्या होता है ?

नौतपा एक महत्वपूर्ण मौसमी घटना है जो हर साल होती है, नौतपा आमतौर पर गर्मियों में शुरू होता है और 9 दिनों तक चलता है। इस दौरान सूर्य 15 दिन के लिए रोहिणी नक्षत्र में गोचर करने लगता है. इन 15 दिनों के पहले के 9 दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते हैं. इन्हीं शुरुआती 9 दिनों को नौतपा कहते हैं|

नौतपा कब से लगेगा ?

इस वर्ष नौतपा का प्रारंभ 22 मई 2023 सोमवार से हो रहा है। हिन्दी माह के अनुसार ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष दशमी तिथि से 9वीं तपस्या प्रारंभ हो रही है, जो की 9 दिनों तक चलेगा यानि 2 जून तक नौतपा रहेगा|

नौतपा में गर्मी कितना रहेगा ?

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में मार्च से मौसम का मिजाज बदला है। पश्चिमी विक्षोभ के बार-बार बनने से गर्मी ज्यादा नहीं पड़ती है। अब साल के सबसे गर्म 9 दिन यानी नौतपा (नौतपा 2023) भी ज्यादा गर्म नहीं रहने के आसार हैं। दरअसल इस साल 25 मई से 2 जून तक नौतपा चलेगी। जबकि इससे पहले 23 मई की रात और फिर 26 मई को ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसका असर 2 से 3 दिन तक रह सकता है। इससे तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिल सकती है।

क्या नौतपा के दौरान बारिश होने की संभावना है ?

मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन कीचर ने कहा कि तापमान में लगातार वृद्धि 23 मई तक जारी रहेगी. 23 को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद राजस्थान में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा. जिससे 24 व 25 मई को हवा चलेगी और हल्की बारिश हो सकती है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो 26 मई को ही एक नया विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। दोनों के मिलते ही 27 और 28 मई को 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी, जिससे बारिश भी हो सकती है।

नौतपा कब समाप्त होगी ?

नौतपा का समापन 2 जून को होगा। वर्ष 2023 में सूर्य 25 मई को शाम 4 बजे के बाद रोहिणी नक्षत्र (नौतपा 2023 तिथि) में प्रवेश करेगा, तभी से नौतपा शुरू होगा। जो 2 जून तक चलेगा। इस दौरान सूर्य, मंगल और बुध की शनि के साथ युति होने से पृथ्वी का तापमान भी बढ़ेगा।

नौतपा का वैज्ञानिक आधार ?

नौतपा के समय सूर्य की तेज किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ती हैं, जिससे तापमान में वृद्धि होती है, उच्च तापमान के कारण मैदानी इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बन जाता है, जो समुद्र की लहरों को आकर्षित करता है। इससे धरती के कई स्थानों पर ठंड, आंधी और बारिश के आसार भी दिखाई दे रहे हैं।

वैज्ञानिक भी मानते हैं कि नौतपा के दौरान भले ही वज्रपात हो, लेकिन वर्षा न हो, यदि वर्षा होती है तो वर्षा ऋतु में अपेक्षा से कम वर्षा होने की संभावना रहती है।

सोशल मीडिया :

टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

हिंदी रोजगार अलर्ट में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए अनुसरण करते रहें.

आवश्यक निर्देश : नौतपा क्या होता है, नौतपा कब से लगेगा नौतपा से जुड़े संबंधित जानकारी हेतु कोई सवाल है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है इस रोजगार को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जॉब दिलाने में उनका मदद करें.

Leave a Comment

Join WhatsAppJoin Telegram