यूपी स्कालरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2022 UP Scholarship ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022

UP Scholarship Online Form 2022 उत्तर प्रदेश राज्य सरकार (UP Government) के द्वारा UP Scholarship 2022 हेतु नए शैक्ष्णिक सत्र हेतु 2022 – 23 के लिए सभी कक्षाओं में अध्यनरत छात्रों के लिए लिए जो कक्षा 9, 10, 11, 12 तथा कॉलेज में पढाई कर रहे है और मंगाए गए निर्धारित योग्यता की पूर्ति करते है यूपी स्कालरशिप फॉर्म 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। UP Scholarship Registration 2022 से जुड़े सम्पूर्ण जानकारी नीचे इस पोस्ट में विस्तार से बताई गई है पूरी जानकारी पढ़ने के बाद आवेदन अप्लाई कर सकते है।

हर राज्य में राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न कक्षाओं में अध्यनरत छात्रों को उनके शिक्षा स्तर को बेहतर बनने के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है जो राज्य सरकार के द्वारा स्कॉलर शिप के रूप में दिए जाते है ऐसे ही उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रीमैट्रिक माध्यमिक और उच्च शिक्षा में पढाई कर रहे हजारों योग्य छात्र को यूपी छात्रवृत्ति 2022 के लिए आवेदन मंगाए गए है।

यूपी स्कालरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2022 UP Scholarship ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022

यूपी स्कालरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2022

विभाग का नामसमाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार
छात्रवृत्ति वर्ष2022-23
राज्यउत्तर प्रदेश
यूपी छात्रवृत्ति योजना 2022पूर्व मैट्रिक, इंटर के बाद मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक के अलावा (दशमोत्तर) और
पोस्ट-मैट्रिक राज्य के बाहर
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन पोर्टलscholarship.up.nic.in
ऑनलाइन आवेदन करेंयहां क्लिक करे
लॉग इन करेंयहां क्लिक करे
अधिसूचना डाउनलोड करेंप्री मैट्रिक | पोस्ट मेट्रिक

पाठ्यक्रम विवरण : छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश 2022 के लिए पाठ्यक्रम में अध्यन कर रहे छात्र UP Scholarship Online Form 2022 के लिए आवेदन कर सकते है।

स्नातक पाठ्यक्रम : (बीए / बीएससी / बीकॉम / बीएड / एलएलबी / बीटीसी / डीईएलईडी / बीबीए / बी.टेक / बीसीए / बीएलएलबी – आदि)

पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स : (एमए / एमएससी / एम.कॉम / एमबीए / एमसीए / एलएलएम / एम.टेक / एम.एड – आदि)

  • डिप्लोमा छात्रवृत्ति
  • प्रमाणपत्र छात्रवृत्ति
  • पीएचडी कोर्स
up scholar ship form

UP Scholarship Required Documents : उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना जरुरी है तभी UP Scholarship योजना का लाभ ले सकते है दस्तावेजों से जुड़े सम्पूर्ण सूचि नीचे विस्तार से उल्लेखित है इन दस्तावेजों के साथ UP Scholar के लिए आवेदन कर पाएंगे अन्यथा डाक्यूमेंट्स नहीं होने पर आवेदन नहीं कर पाएंगे।

  • वार्षिक अप्रतिदेय राशि
  • नामांकन संख्या
  • आधार कार्ड नंबर
  • पासपोर्ट साइज कलर फोटो
  • पिछले वर्ष उत्तीर्ण मार्कशीट / प्रमाण पत्र
  • जाति / श्रेणी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र (आए प्रमद पात्र)
  • बैंक पासबुक (खाता संख्या/आईएफएससी कोड)
  • शुल्क रसीद संख्या

छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश

विवरणप्री मैट्रिक्स (कक्षा 09 वीं – 10वीं)पोस्ट मैट्रिक्स (कक्षा 11 वीं- 12 वीं)दशमोत्तर व अन्य कक्षाएं
आवेदन की प्रारंभ तिथि07 जुलाई 202207 जुलाई 202207 जुलाई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि11 नवंबर 202211 नवंबर 202211 नवंबर 2022
कम्पलीट फॉर्म की अंतिम तिथि11 नवंबर 202211 नवंबर 202211 नवंबर 2022
हार्ड कॉपी जमा करने की तिथि11 नवंबर 202211 नवंबर 202211 नवंबर 2022
आवेदन सुधार करने की अंतिम तिथि20 दिसंबर 202220 दिसंबर 202220 दिसंबर 2022

UP Scholarship Online Form रजिस्ट्रेशन ऐसे करें

ऐसे छात्र को समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत UP Scholarship का लाभ लेना चाहते है उनको ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करना होगा इसके लिए हमने कुछ आसान सा तरीका बताएं है इनका पालन करके आवेदन फॉर्म भर सकते है।

  • सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करें।
  • एक नई पेज में ओपन होगा जहाँ पर “नया रजिस्ट्रेशन करें” में क्लिक करें।
  • फिर से एक नई पेज में ओपन होगा यहाँ मंगाई गई जानकारी दर्ज करें।
  • एक बार UP स्कॉलर फार्म 2022 के बारे सम्पूर्ण विवरण चेक करें।
  • दर्ज करें जानकारी सही होने पर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका UP Scholarship Online Form 2022 रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।

स्कॉलर रजिस्ट्रेशन 2022 – 23 महत्वपूर्ण लिंक

नया रजिस्ट्रेशन फॉर्मसर्वर 1  |  सर्वर 2  |  सर्वर 3
रिन्यूअल लॉग इनसर्वर 1 |  सर्वर 2  |  सर्वर 3
फ्रेश स्टूडेंट्स लॉग इनसर्वर 1  |  सर्वर 2 |  सर्वर 3

सोशल मीडिया :

टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

हिंदी रोजगार अलर्ट में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए अनुसरण करते रहें.

आवश्यक निर्देश : यूपी स्कालरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2022-23 से जुड़े संबंधित जानकारी हेतु विभाग के द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन PDF पढ़े जिसका लिंक ऊपर दिए है भर्ती से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है इस रोजगार को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जॉब दिलाने में उनका मदद करें.

Join WhatsAppJoin Telegram