Bihar Jobs CG Jobs MP Jobs Rajasthan Jobs UP Jobs Latest Govt Jobs Railway Jobs Bank Jobs Private Jobs Sarkari Yojana Sarkari Result

एसएसओ आईडी क्या है? SSO ID Rajasthan Login, SSO ID कैसें बनायें पूरी जानकारी

SSO ID Rajasthan Login राजस्थान सरकार ने 2013 में SSO Rajasthan इस पोर्टल को लॉन्च किया था। इस पोर्टल को लॉन्च करने के पीछे का मकसद असल में यह था की राजस्थान के सभी नागरिकों को एक ही पोर्टल के द्वारा सभी सरकारी सेवाएं प्रदान करना था। SSO का फुल फॉर्म काफी लोगों को असल में पता नहीं है। राजस्थान राज्य के नागरिको के लिए एसएसओ आईडी बनाना उनके लिए क्यों जरुरी है कौन-कौन सी दस्तावेज़ की आवश्यकता होती हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद पता लग जाएगा की इसके क्या फायदे हैं और ये आइडी बनाना क्यू जरूरी हैं। पाठकों से अनुरोध हैं कि SSO ID की पूरी जानकारी के लिए लेख को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें।

SSO का फुल फॉर्म सिंगल साइन-ऑन है। SSO Rajasthan में आपको एक SSO Id मिलती है जिसका उपयोग राजस्थान सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ लेने के लिए और आवेदन पत्र भरने के लिए किया जाता है। राजस्थान सरकार ने वर्ष 2013 में राजस्थान एसएसओ पोर्टल लॉन्च किया था। इस पोर्टल के लॉन्च का कारण राजस्थान के नागरिकों को एक ही पोर्टल के तहत विभिन्न सरकारी सेवाएं प्रदान करना था। SSO का पूरा नाम सिंगल साइन-ऑन है। SSO ID का उपयोग राजस्थान राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने और सभी आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के लिए किया जाता है।

भारतीय सेना में कैसे शामिल हों? सम्पूर्ण जानकारी

एसएसओ आईडी क्या है? SSO ID Rajasthan Login, SSO ID कैसें बनायें पूरी जानकारी

राजस्थान एसएसओ आईडी SSO ID Rajasthan का विवरण

योजना का नामराजस्थान सिंगल साइन इन (SSO ID Rajasthan)
कब शुरू हुआ2013 वर्ष में
लाभार्थीराजस्थान राज्य के नागरिक
योजना का लाभसिटीजन सर्विस के लिए ऑनलाइन आवेदन राजस्थान में नौकरी पाने के लिए
स्टेटसशुरू
उद्देश्यराजस्थान राज्य के नागरिको को सरकारी सुविधा का ऑनलाइन लाभ पहुंचना
ऑफिशियल वेबसाइटsso.rajasthan.gov.in

SSO ID, जिसे Single Sign-On ID (सिंगल साइन-ऑन आईडी) भी कहा जाता है, एक प्रणाली है जो भारत के राजस्थान सरकार द्वारा उपयोग की जाती है ताकि नागरिकों को विभिन्न ऑनलाइन सरकारी सेवाओं और पोर्टलों तक पहुँचने के लिए एक ही लॉगिन प्रमाण पत्र प्रदान किया जा सके। इस आईडी का उपयोग सरकारी सेवाओं का पहुँचन को सुविधाजनक और सरल बनाने में मदद करता है और विभिन्न सरकारी वेबसाइट्स के लिए विभिन्न उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड की आवश्यकता को खत्म करता है।

SSO Rajasthan फुल फॉर्म (SSO full form)

इस आर्टिकल में हम SSO ID Rajasthan के बारे मे बात करने वाले है। इसी वजह से आपको SSO का फुल्ल फॉर्म पता होना चाहिए। SSO का full form Single Sign on होता है। इसका मतलब है की अब आप एक ही आईडी से अपने सभी काम कर सकते है।

SSO Id Rajasthan क्या है? (SSO kya hai)

तो चलिए सबसे पहले हम जानते है की SSO Rajasthan क्या है? हम सभी को पता है की इंडिया अभी डिजिटल की तरफ आगे बढ़ रहा है। इसी वजह से सरकार भी डिजिटल की तरफ आगे बढ़ रही है। इसी में ही राजस्थान सरकार ने एक ID और Password का उपयोग करके राजस्थान के अलग अलग योजना और आवेदन पत्र भरने का लाभ उठाने के लिए Rajasthan SSO नाम से एक वेब पोर्टल शुरू किया है। 

इस Rajasthan SSO वेब पोर्टल के साथ आप एक ही नाम और सरकार सम्पूर्ण  डिजिटलीकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है और इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने एक ही आईडी पासवर्ड का उपयोग करके राजस्थान की विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए राजस्थान एसएसओ एक वेब पोर्टल भी शुरू किया है।

इस राजस्थान सरकारी वेबसाइट के साथ आप एक ही नाम और पासवर्ड का उपयोग करके राजस्थान की विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस लेख में, हम आपको एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण राजस्थान (sso rajasthan registration) के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। आप भी इस लेख को पढ़ कर अपनी ID खुद बना सकेगे वो भी बिल्कुल आसानी से।

SSO Rajasthan का मुख्य उद्देश्य (Benifits)

  • Rajasthan SSO ID शुरू करने का कारण ये था की राजस्थान के सभी लोगों, उद्योगों, सरकारी कर्मचारियों को एक पोर्टल के जरिये सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ देना।
  • इसमें राजस्थान के सभी नागरिक अब बिना सरकारी ऑफिस के चक्कर लगाए। अब अपने घर से ही सभी सरकारी कामों को आराम से पूरा कर सकते है। 
  • Rajasthan SSO Portal आने की वजह से अब सरकारी ऑफिस में पहले से कम भीड़ होगी। इसके साथ ही अब लोगों को अपने सरकारी काम करवाने के लिए घंटो लाइन में लगने की जरूरत भी नहीं रही है। 

एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता (eligibility)

हम किसी भी चीज़ के लिए कोई फॉर्म भरते है। तो हमे सबसे पहले उस चीज़ के eligibility के बारेमे जानना चाहिए। Rajasthan SSO की पात्रता जानना आपके लिए काफी जरूरी है। 

  1. इसमें सबसे पहले जो eligibility criteria है। वह है की आप राजस्थान के नागरिक होने चाहिए। इसके रिलेटेड आपके पास डाक्यूमेंट्स होने चाहिए जहा से ये समाज सके की आप राजस्थान के ही रहने वाले है। 
  2. हम आपको जो डॉक्युमेंट्स बता रहे है वह आपके पास होना जरूरी है। 
  3. इसके अलावा आपकी उम्र 18 से ज्यादा होनी चाहिए। तभी आप Rajasthan SSO ID को बना सकते है। 

Rajasthan SSO ID के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स (Documents)

हम किसी भी सरकारी योजना के लिए जब आवेदन करते है। तो हमे डॉक्युमेंट्स की जरूरत तो पड़ती ही है। इसी तरह आपको Rajasthan SSO ID बनाने के लिए भी कुछ documets की जरूरत होती है। जो हमने आपको नीचे बताये है। 

Documents Required for Rajasthan SSO ID Registration

  • भामाशाह कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • फेसबुक आईडी
  • गूगल आईडी
  • BRN नंबर 
  • SIPF ID 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाता

आप भामाशाह कार्ड का यूज़ करके Rajasthan SSO ID को ले सकते है। इसके अलावा आप आधार कार्ड की मदत से भी Rajasthan SSO ID के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके अलावा आप अपने फेसबुक अकाउंट का यूज़ करके भी Rajasthan SSO ID को ले सकते है। same process में आप गूगल अकाउंट का भी यूज़ कर सकते है। 

Rajasthan SSO ID रजिस्ट्रेशन कैसे करें (Registration)

अब हम सबसे जरूरी स्टेप पर पोहच चुके है। Rajasthan SSO ID kaise banaye इसके बारेमे हम बात करने वाले है। Rajasthan SSO ID बनाने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को सेम फॉलो कीजिये आपकी Rajasthan SSO ID आसानी बन जाती है। 

  • Rajasthan SSO ID बनाने के लिए आपको सबसे पहले इनकी official website पर जाना होगा। जैसे ही आप ऊपर बताये हुए लिंक पर क्लिक करते है। आप इनकी वेबसाइट पर पोहच जायेंगे। इसके बाद आपको Registration ऑप्शन पर आना है। 
  • जैसे आप Registration ऑप्शन पर क्लिक करते है। इसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। citizen, udhyog, govt employee. इन सभी ऑप्शन में आप citizen पर क्लिक कर सकते है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे। 
  • जैसे जन आधार, गूगल अकाउंट, फेसबुक आप अपने हिसाब से किसी भी ऑप्शन से अपनी Rajasthan SSO ID बना सकते है। इसके बाद आपको जिस ऑप्शन से रजिस्ट्रेशन करना है। उसपर क्लिक करना है जो भी डिटेल्स आपसे मांगी जाती है। आपको अपने हिसाब से उसे सही तरीके से भरना है। 
  • Rajasthan SSO ID बनाते वक़्त आपको अपने हिसाब से ही यूजर आयडी और पासवर्ड बनाना होगा। तभी आप इस portal पर लॉगिन कर पायेंगे। जैसे ही आप इस सब प्रोसेस को पूरा करके आगे जायेंगे। अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आयेगा, अब आपको इस फॉर्म में मांगे गए सभी डिटेल्स को अच्छे से भरना है। 
  • सभी जानकरी भरने के बाद आपको अपडेट बटन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप अपडेट बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपकी Rajasthan SSO ID बनकर तैयार होगी। 

Rajasthan SSO ID लॉगिन कैसे करें (SSO ID Login kaise kare)

दोस्तों, अब हमने Rajasthan SSO ID कैसे बनाते है। इसके बारेमे पूरी जानकरी ले ली है। अब हम बात करते है की अब हमने Rajasthan SSO ID बना ली है। अब इसमें लॉगिन कैसे करते है। इसके बारेमे हम बात करते है। तो मैं आपको बता दू की यह काफी आसान प्रोसेस है। 

SSO ID Rajasthan

इसमें आपको सबसे पहले Rajasthan SSO ID की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपको login ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप लॉगिन पर क्लिक करते है। अब आपको अपना SSO ID username और password डालना है। इसके बाद एक captcha code होगा उसे भी सही से डालना है। इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करके आप लॉगिन कर सकते है। 

Rajasthan SSO ID नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं 

  • Artisan Reg (Artisan Registration)
  • DCEAPP
  • Digital Visitor Register
  • DMRD
  • Drug Control
  • Drug Control Organisation(DCO)
  • EBazaar
  • e-Devasthan
  • EHR
  • EID
  • E-learning
  • Employment
  • e-sakhi (e-sakhi)
  • forest and wildlife
  • GEMS
  • Bank correspondence
  • Bhamashah Card
  • BPAS (UDH)
  • BRSY
  • BSBY
  • Business Registration
  • Challenge For Change
  • CHMS
  • GPS CONSULTANCY
  • GST home portal
  • HSMS
  • TAD
  • HTE
  • IFMS-RajSSP
  • IHMS
  • I start
  • ITI
  • APP
  • E-MITRA (eMitra)
  • JOB
  • JOB FAIR
  • LDMS

SSO आइडी से लॉगइन कैसें करें? (SSO ID Login Kaise Kare)

इस लिखे में नीचे विस्तार से बताएं है कि कैसे rajsso राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के नागरिकों को प्रदान की जाती है। जिसके लिए sssm id login कैसे करना है सम्पूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से हमने बताएं है ssoid एक ऐसी आईडी है जिसके बदौलत लोग बहुत सारे सरकारी पोर्टल और बहुत सारी ऑनलाइन आवेदन एक ही यूजर आईडी और पासवर्ड की बदौलत कर सकते हैं।

  • सबसे पहले लॉगइन करने के लिए आपको लॉगइन पर क्लिक करना होगा। यूजर नेम और पासवर्ड पूछा जाएगा। वहाँ पर आपको यूजर नेम और पासवर्ड सही-सही डालना है। नीचे के कॉलम में कैप्चा कोड डालने का ऑप्शन होगा। उस कैप्चा कोड को सही से भरकर लॉगइन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही लॉगिन करेंगे यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड सही-सही डाला होगा तो आपके सामने आपकी प्रोफाइल पेज ओपन हो जाएगी।
  • Rajasthan Single Sign On की आधिकारिक वेबसाईट sso.rajasthan.gov.in पर पहुंच जायेंगे।
  • How to Merge Citizen SSOID – Click Here

HOW TO MERGE CITIZEN SSOID ? सिटिजन SSOID को कैसे मर्ज / विलय करें?

Please login to RajSSO using your existing CITIZEN SSOID and click on EDIT PROFILE button on top. You will see the following page. Click on the DEACTIVATE ACCOUNT button to start the process of deactivating the CITIZEN SSOID and merge it with GOVT SSOID. RajSSO पर अपनी वर्तमान CITIZEN SSOID से लॉग इन करें लॉग इन के बाद, एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करें। आपको DEACTIVATE ACCOUNT का बटन दिखेगा। उस पर क्लिक करके CITIZEN SSOID को GOVT SSOID में मर्ज करने की प्रक्रिया को शुरू करें।

सोशल मीडिया :

टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

हिंदी रोजगार अलर्ट में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए अनुसरण करते रहें.

आवश्यक निर्देश : राजस्थान एसएसओ से जुड़े संबंधित जानकारी हेतु विभाग के द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन PDF पढ़े जिसका लिंक ऊपर दिए है राजस्थान एसएसओ से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है इस रोजगार को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment

Join WhatsAppJoin Telegram