Latest Govt Jobs Railway Jobs Bank Jobs Bihar Jobs CG Jobs MP Jobs Rajasthan Jobs UP Jobs Private Jobs

Sambal Card Download कैसे करें? संबल योजना के लाभ क्या है

Sambal Card Download हमारे देश में सरकार हमेशा नयी नयी योजना लाती रहती है। आज हम मध्य प्रदेश की एक योजना  कहे पोर्टल के बारेमे बात करने वाले है। इस पोर्टल का नाम है Jankalyan Sambal Portal इसे 2018 में मुख़्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा शुरू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य है की राज्य के जितने भी असंगठित श्रमिक लोग है उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना और उनके जीवन को अच्छा बनाना। 

संभल कार्ड योजना का लाभ अभी तक लाखों श्रमिकों को मिल रहा है। इस मुख़्यमंत्री जन कल्याण योजना को पारदर्शक रखने के लिए इसका एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है। जिसका नाम Jankalyan Sambal Portal रखा गया है। इसके अंतर्गत असंगठित श्रमिक लोगों मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा काफी लाभ दिए जायेंगे। इसके लिए आपको अपना Sambal Card बनवाना होगा। 

सरकारी जॉब 2023 हिंदी

Sambal Card Download कैसे करें? संबल योजना के लाभ क्या है?
Sambal Card Download कैसे करें? संबल योजना के लाभ क्या है?

Sambal Card Download : का संक्षिप्त विवरण

योजना का नामजनकल्याण संबल योजना
किन से द्वारा लांच क्यामुख़्यमंत्री शिवराज जी सिंह चौहान
साल2018
राज्यमध्यप्रदेश
लाभार्थीअसंगठित क्षेत्र के श्रमिक मजदूर
आधिकारिक वेबसाइटsambal.mp.gov.in

Sambal Card क्या है? (Sambal Yojana)

तो हम सबसे पहले जानते है की Sambal Yojana क्या है। देखिये हर राज्य अपने राज्य के गरीब व जरूरत मंद लोगों के लिए योजना लाता है। इसी तरह Sambal Yojana ये मध्य प्रदेश की राज्य सरकार की योजना है। इसके अंतर्गत मध्य प्रदेश की सरकार असंगठित श्रमिक लोगों को जिनकी आर्थिक परिस्थिति अच्छी नहीं है। उन्हें पैसों सहित अन्य चीज़ो का लाभ यहाँ मिलने वाला है।

इस योजना में आपको काफी सारे लाभ मिलने वाले है। इसके भी बारे मे हम आगे बात करने वाले है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इस योजना के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको अपना संबल योजना कार्ड बनवाना होगा। संबल कार्ड डाउनलोड कैसे करें बारेमे हम आगे बात करेंगे। 

संबल योजना के लाभ (Sambhal MP)

  • अंत्येष्टि सहायता योजना 

अंत्येष्टि सहायता योजना के अंतर्गत श्रमिक और इनके परिवार के सदस्यों की अंत्येष्टि के लिए परिवार के सदस्य को पांच हज़ार रुपये की नगद राशी दी जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया गांव के सचिव या वार्ड प्रभारी के द्वारा पूरी की जा सकती है। 

  • शिक्षा प्रोत्साहन योजना 

शिक्षा प्रोत्साहन योजना में अगर किसी श्रीमिक भाई का बेटा या बेटी Student है। इसके अलावा अगर इनके माता पिता का Sambal Card बना हुआ है। तो जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उनका बेटा या बेटी Degree, Polytechnic Diploma, ITI इनमे से किसी चीज़ में एडमिशन लेते है। तो इनमे जो आपको फीस लगेगी वह मुख़्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत सरकार द्वारा दी जायेगी। 

  • अनुग्रह सहायता योजना

अनुग्रह सहायता योजना के अंतर्गत अगर संबल योजना में दाखिल लोगों की अगर किसी कारण समस्या मृत्यु होती है। मतलब की किसी कारण की वजह से तो उन्हें 2 लाख मिलेंगे, दुर्घटना होने पर 4 लाख और शारीरिक रूप से अपंग होने पर 2 लाख और आंशिक रूप से होनेपर 1 लाख रुपये की सहायता मदत अनुग्रह सहायता योजना के तहत मिलेंगी। 

  • सरल बिजली बिल योजना

सरल बिजली बिल योजना में लाभार्थी परिवार में बिजली के बिल में छूट दी जायेगी। इसके अलावा फ्री बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा और साथ साथ में 200 रुपये महीना बिजली का बिल लिया जायेगा। 

  • रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण योजना

इस योजना के अंतर्गत जो भी संबल कार्ड योजना में पात्र है। उनके परिवार में जो युवक और युवतियां है उन्हें सरकार द्वारा रोजगार दिया जायेगा। इसके अलावा सरकार के द्वारा उन्हें नौकरी के लिए प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। 

  • बकाया बिजली बिल माफ़ी योजना

बकाया बिजली बिल माफ़ी योजना में यैसे असंगठित श्रमिक जिनका बकाया बिजली बिल बाकी उनका इस योजना के तहत बकाया बिजली बिल माफ़ कर दिया जायेगा। 

  • निशुल्क चिकित्सा प्रसूति सहायता योजना

इस योजना का लाभ ज्यातर महिलओं को है। श्रमिक परिवार की महिला को इस निशुल्क चिकित्सा प्रसूति सहायता योजना के तहत से महिला के गर्भधारण करने पर महीना की प्रसव से पूर्व जांच से लेकर उसके प्रसवहोने तक। 

इस योजना के जरिये महिला को आर्थिक राशि प्रदान की जायेगी। महिला अगर चिकित्सक जांच करवाती है तो उसे 4000 की राशि दी जाती है। इसके अलावा प्रसव होने पर 12000 रुपये की सहायता दी जायेगी। 

  • उन्नत व्यवसाय हेतु उपकरण अनुदान योजना

उन्नत व्यवसाय हेतु उपकरण अनुदान योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश में श्रमिक किसान जिन्हें अपने व्यवसाय की उन्नति के लिए कृषि उपकरणों को खरीदने के लिए उन्नत व्यवसाय हेतु उपकरण अनुदान योजना के अंतर्गत बैंक से ऋण प्राप्त करने पर 10% की ब्याज दरो में छूट और 5000 रुपये का अनुदान दिया जायेगा I

Sambal Card बनवाने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स (Documents)

  • बीपीएल कार्ड
  • आधार कार्ड
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • समग्र आयडी
  • मोबाइल नंबर 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र

संबल कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें (Sambal Card Apply)

जैसा आप सभी को पता है की संबल योजना कार्ड डाउनलोड कैसे करें। इसके बारेमे अभी बात कर रहे है। संबल कार्ड कैसे निकाले ये जानने के लिए। आप नीचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो कर सकते है। आप अपना संबल कार्ड बड़ी आसानी से बनवा सकते है।

xyxRprKa7hY15F574NpQ3OW8d QFbuuW0Ptk7GEiBKXeYCm6TjLcuOBtFP3aXx1XYUrQcYlBcUqnV2 kfFgV05PhEIHvD2Wq5rdf z6RcBzAsnZtQOW3l qk9a da8LA7rRy89T9jkLIg9j8P4 VDo

जो नागरिक अपना संबल कार्ड बनवाना चाहते है। उन्हें सबसे पहले https://sambal.mp.gov.in/ इस ऑफिसियल सरकार की वेबसाइट पर जाना है। इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको header right सेक्शन पर आवेदन करे ये बटन दिखाई देगा। इस बटन पर आपको क्लिक कर देना है। 

KEdk5vifJ5juop6mPAKZrtFuFfSIRM0e

अब आप एक न्यू पेज पर जायेंगे इस पेज आपको दो चीज़े पूछी जायेंगी। सबसे पहले समग्र आईडी और दूसरी परिवार आईडी ये दोनों आपको उन बॉक्स में डालनी है। इसके बाद captcha code आपको दर्ज करना है और समग्र खोजे इस बटन पर क्लिक करना है। 

rNv0SllgejqJOrGzAbT7a8 DUYUH92ckCu76RbdAO bhu2C7mXawtrqIwOfCiHsFHxYy6G 5YNVL8n2k3G1ThK49ZvsRWB2JWj3o8ejopt4 6zRC5o1C rUW3hnlpcNdWmlqk2mWWSuXg 6wZQYgJno

अब जैसे आप इस बटन पर क्लिक करेंगे। अब आपके सामने “अंकित की गयी समग्र आईडी में आपका e-Kyc उपलब्ध नहीं है, e-Kyc करने के लिए आगे प्रस्थान करें” ये लिखा हुआ होगा। इसका सीधा मतलब है की आप जिसका भी संबल कार्ड बनवा रहे है। उनकी जो समग्र आयडी है उसमे ekyc नहीं की गयी है। 

yWcnBFbhIhxWbKoajEnosQW8r2qgD0xuo 2 0QWS8ginqN7hYSGXSEX2y N0S0j77AZI8mGIpybbW yCUQxXhOavklj4BGqOB3oH1c2hfDaWkr2qrnae9XtAtyXldRyGjy7PKC5 lb VGTunAefrHB8

अब आपको अपनी समग्र आयडी की ekyc पूरी करके फिर से इस प्रोसेस को करना है। जैसे आपकी ekyc पूरी होकर आप फिर से समग्र आयडी और परिवार आई डी के साथ लॉगिन करते है। तो इस बार आप सफल तरीके से दूसरे पेज पर पोहच जायेंगे। जहा ये लिखा होगा प्रिय आवेदक आपकी ekyc की जानकरी प्राप्त हो गयी है। 

पर अभी भी आपका संबल पंजीकरण अपूर्ण है। अब यहाँ आपको OK बटन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने आवदेक की पूरी जानकरी दिखाई देगी। जैसे आवेदक का नाम, समग्र आयडी, आधार कार्ड, जन्मदिन की तारिक जैसे कई डिटेल्स यहाँ आपको दिखाई देंगे। 

vJAocnTO30e1rGSYSpI3DdpnXBwZGGypdL1jUWLfA57l7Wq JI4 d4 zndR77YHPtulQfxtA6S3DZGp66oyAtna mt7UMBPL3lNq25MuYEQhpX4cFA7g47ZUTtq6bkWvo 1EqNHl0saO1SJYwR30jpo

अब आपकी यहाँ आधार कार्ड और समग्र आयडी की जानकरी दिखाई देगी। आप यहाँ आपको नीचे जाना है और अन्य विवरण पर क्लिक करना है। अन्य विवरण में आपसे कुछ जानकरी पूछी जायेगी। जैसे आवेदक का प्रकार, शिक्षा, व्यवसाय चुने ये सब जानकरी आपको अपने से पूरी अच्छे तरह से भरनी है। 

gI4kNKfQDxVml64N3drV4oKyJhw9FJpFIF97DkVT9gCR Go22MQeetDnw7qWaH4cmqt TODgBDgSYdzw6e5X0g06 tAwEinNB81eHJs FhmhcN9lHzNV04VHNHRjKqWj66SYalG03ah9qLVqgzH0nc

इसके बाद पूरी जानकारी भरने के बाद आपको निच तीन बॉक्स दिखाई देंगे। इसमें आपको क्लिक करके तीन भी बॉक्स को आपको क्लिक करना है। इसके बाद आवेदन संरक्षित करें इसपर क्लिक करना है। अब आपने संबल कार्ड के लिए सही तरीके से अपना आवेदन कर दिया है। इसके बाद आपको यहाँ एक आवेदन क्रमांक दिया जायेगा। 

इसे आप कॉपी करके कही संभाल कर रख दीजिये। आप इसी आवेदन क्रमांक से अपने संबल कार्ड का ऑनलाइन स्टेटस भी चेक कर सकते है। यहाँ अब आपने sambal card के लिए सफल तरीके से आवेदन कर दिया है। अब हम बात करते है की कैसे आप sambal card online status चेक कर सकते है। 

Sambal Card Online Status चेक कैसे करें 

D5mytJY1SkHuLn51L7k XzksyNjTn0eqGv zMGPQcJtAQ BT1R1r7Le5mY8UpALq38ytOXcKSZFI6zG fpWVDWPkk3hIRPlic9qWmrbrHThJWH6MMd T87dX4KajQ01C1eVmEUId6A6Idm1zloJKjmA

अब आपने ऊपर की प्रोसेस को फॉलो करके अपना आदेवन कर दिया है। अब इसके बाद आपका संबल कार्ड अप्रूवल के लिए चला जाता है। आप अगर शहर में रहते है तो यह आवेदन नगर निगम के पास चला जाता है। वही आप अगर गांव में रहते है तो यह ग्रामपंचयत द्वारा किया जाता है। 

m5PYB7gbExRe07p BlL5bXycNOZF

जैसे आपके सभी डॉक्युमेंट्स वेरीफाई होते है। इसके बाद आपका संबल कार्ड इशू किया जाता है यानि की 30 दिन के अंदर आपका संबल कार्ड आपके घर पर भेजा जाता है। अगर आपका संबल कार्ड approve हो जाता है। तो आप इसे online भी बड़ी आसानी से download कर सकते है। 

संबल कार्ड डाउनलोड कैसे करें (Sambal Card Download Kaise Kare)
  • अब हम बात करेंगे की Sambal Card Download कैसे करे। इसके लिए आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर फिर से जाना है। 
  • अब आपको आवेदन की स्थिति इस ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Samagra Id और Application No डालना है। यह Application No आपको आवेदन करते वक़्त मिला होगा। 
  • इसके बाद search पर क्लिक करे अब अगर आपका sambal card बना होगा। तो आपको यहाँ संबल कार्ड बान चूका है। यह लिखा हुआ आयेगा इसके बाद आपको print का ऑप्शन भी दिखाई देगा। 
  • इसपर क्लिक करके आप अपना Sambal Card Online Download करवा सकते है। 

इस तरह से आप अपना संबल कार्ड बनवा सकते है। इसके अलावा इसे अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड भी कर सकते है। 

सोशल मीडिया :

टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

हिंदी रोजगार अलर्ट में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए अनुसरण करते रहें.

आवश्यक निर्देश : संबल कार्ड डाउनलोड कैसे करें? से जुड़े संबंधित जानकारी हेतु विभाग के द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन PDF  पढ़े जिसका लिंक ऊपर दिए है योजना से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है इस योजना को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें योजना का लाभ दिलाने में उनका मदद करें.

Leave a Comment

Join WhatsAppJoin Telegram