Rajasthan Swayamsevak Bharti 2022 – राजस्थान नगर सैनिक सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए Rajasthan Home Guard Bharti में जॉब मिलने का सुनहरा अवसर है राजस्थान नगर सैनिक ( Rajasthan Home Guard ) के द्वारा स्वयंसेवक पदों पर नोटिफिकेशन जारी किये गए है।
ऐसे में अगर आप सरकारी जॉब करना चाहते है तो Rajasthan Home Guard Vacancy के लिए Online Application Form सबमिट कर सकते है राजस्थान वनरक्षक जॉब के लिए आवेदन करने से पहले सभी दिशा – निर्देशों का अवलोकन करले उसके बाद ही Rajasthan Home Guard Sarkari Naukri के लिए अप्लाई करें Rajasthan Home Guard Details नीचे दिए गए है
लेटेस्ट राजस्थान सरकारी नौकरी – क्लिक करें

विभाग का नाम : राजस्थान नगर सैनिक
पद का नाम : स्वयंसेवक
कुल वैकेंसी : 2500
मासिक वेतन : ₹ 5200 – 20200 + 2000 ग्रेड पे साथ ही अन्य भत्ता प्रदान किए जाते हैं।
कार्य क्षेत्र : राजस्थान
शैक्षिक योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्था से कैंडिडेट को न्यूनतम 8वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा : उम्मीदवार का आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के बीच होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया : शारीरिक मानक परीक्षण , शारीरिक माप तौल में प्रदर्शन के आधार पर सलेक्शन जायेगा।
राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी के पास राजस्थान राज्य निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए एवं भारत के नागरिक होना चाहिए।
आवेदक संबंधित जिले का मूल निवासी होकर भर्ती केंद्र/उपकेंद्र से संबंधित नगर निगम/नगर परिषद/नगर पालिका/तहसील में बीते 3 वर्षों से लगातार निवास करने वाला होना चाहिए।
फिजिकल फिट : शारीरिक , मानसिक रूप से फिजिकल फिट होना चाहिए।
शारीरिक मानक परीक्षण
प्रथम स्टेप : राजस्थान नगर सैनिक विभाग दस्तावेज सत्यापन ( Rajasthan Home Guard Document Verification ) के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट के लिस्ट हमने नीचे बताए हैं। अभ्यर्थी के सभी डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई भरते समय सबमिट किए हैं उसके मूल दस्तावेज से मिलान किया जाता है। इसलिए फॉर्म भरते समय ओरिजिनल दस्तावेज ही संलग्न करें।
आवश्यक सर्टिफिकेट जॉब्स दस्तावेज सत्यापन के लिए साथ में होना चाहिए : –
- आधार कार्ड
- 10वीं / 12वीं की मूल अंकसूची
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
नोट – इसके अलावा अन्य कोई जानकारी भरे है तो ओरिजिनल दस्तावेज साथ में जरूर रखें।
द्वितीय स्टेप : इसके बाद अभ्यार्थी का शारीरिक माप तौल ( Rajasthan Home Guard Physical Measurement Test ) किया जाएगा जिसके बारे में आप नीचे देख सकते है : –
इवेंट – पुरुष – महिला
- ऊंचाई – 168 सेंटीमीटर – 152 सेंटीमीटर
- छाती – 81 से 86 सेंटीमीटर –
- वजन ( महिला ) – – 74.5 किलोग्राम
तृतीय स्टेप : राजस्थान नगर सैनिक विभाग भर्ती हेतु उम्मीदवारों को दौड़ परिक्षण भी पूरा करना होगा जिसमें : –
1. दौड़ – 1000 मीटर पुरुषों के लिए
अवधि – अंक
- 3 मिनट 40 सेकंड – 15
- 3 मिनट 20 सेकंड – 23
- 3 मिनट 10 सेकंड – 30
2. दौड़ – 800 मीटर महिलाओ के लिए
अवधि – अंक
- 4 मिनट 40 सेकंड – 15
- 3 मिनट 40 सेकंड – 23
- 3 मिनट 20 सेकंड – 30
राजस्थान होमगार्ड भर्ती विशेष योग्यता – 20 अंक
1. एनसीसी प्रमाण पत्र – 8 अंक
- ए सर्टिफिकेट – 4 अंक
- बी सर्टिफिकेट 6 अंक
- सी सर्टिफिकेट 8 अंक
2. कंप्यूटर सर्टिफिकेट – 3 अंक
3. आईटीआई प्रमाण पत्र – 2 अंक
4. खेल प्रमाण पत्र – 4 अंक
- नेशनल लेवल – 4 अंक
- स्टेट लेवल – 2 अंक
5. स्काउट प्रमाण पत्र – 5 अंक
- राष्ट्रपति का प्रमाण पत्र – 5 अंक
- राज्य प्रमाण पत्र – 3 अंक
- तृतीया सोपान – 2 अंक
6. ड्राइविंग लाइसेंस – 5 अंक
- हैवी लाइसेंस – 3 अंक
- लाइट लाइसेंस – 3 अंक
PMT / PET के कोई भी अंक नहीं होते पर Rajasthan Home Guard Sarkari Naukri के लिए क्वालीफाई होना अनिवार्य है जो अभ्यार्थी क्वालीफाई करते हैं फिजिकल टेस्ट में वह उम्मीदवार Medical Test के लिए योग्य होते हैं।
मेडिकल टेस्ट :
फिजिकल टेस्ट में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है, जिसकी जाँच मानक के अनुसार की जाती है।
जो अभ्यर्थी मेडिकल टेस्ट में सफल घोषित किया जाता है, उन्हें नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाता है।
आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन फॉर्म
आवेदन से पहले बनाएं SSO आईडी :
राजस्थान होमगार्ड भर्ती विज्ञापन में कहा गया है कि ओवदन फॉर्म भरने के लिए आपसे एसएसओ आईडी नंबर मांगा जाएगा इसके लिए जरूरी है कि आप पहले संबंधित वेबसाट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर एसएसओ आईडी बनाएं। यह प्रक्रिया निशुल्क होती है। एसएसओ आईडी आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करते समय ई मित्र कियोस्क को उपलब्ध कराना आवश्यक होगा।
आवेदन कैसे करें : विभाग को सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जो इस प्रकार है :-
- नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें
- आवेदन पत्र में सम्पूर्ण डिटेल दर्ज करें
- सबमिट पर क्लिक करके पुष्टि करें
- अंतिम में ओके पर क्लिक करें
- आवेदन शुल्क भुगतान करें
इच्छुक अभ्यर्थी अप्लाई करने से पहले पूरा विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं
आवेदन शुल्क :
वर्ग का नाम : शुल्क विवरण
सामान्य वर्ग : ₹ 200
अन्य पिछड़ा वर्ग : ₹ 200
अनुसूचित वर्ग : ₹ 175
यदि उम्मीदवार खुद से ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकता वो राज्य सरकार के आधीन संचालित ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से 30 रुपए का शुल्क और 18% जीएसटी देकर आवेदन करा सकता है।
आवेदन दिनांक :
- आवेदन प्रारंभ दिनांक –
- आवेदन समाप्ति दिनांक –
www.hindirojgaralert.com आपको शुभकामनाएं देता है। नवीनतम सरकारी ( नौकरी ,सिलेबस एग्जाम,टाइम टेबल रिजल्ट और कई अन्य ) के लिए हमारी हिंदी रोजगार अलर्ट वेब साइट का अनुसरण करते रहें। धन्यवाद
सरकारी जॉब सम्बंधित जानकारियां पाएं :
निवेदन – राजस्थान स्वयंसेवक वैकेंसी 2022 को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और जरुरतमंदो को Sarkari Job Alert दिलाने में मदद करें।
alwer jika condidate kya udaipur Home guard me bharti ho sakta hai
जी अप्लाई कर सकते है