KVS Teacher Jobs Bharti 2022 केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के द्वारा शिक्षक भर्ती के लिए केन्द्रीय विद्यालय संगठन नौकरियां 2022 अधिसूचना जारी किए गए है. इच्छुक उम्मीदवार केवीएस शिक्षक भर्ती 2022 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन KVS Teacher Jobs Notification से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. योग्य नागरिक इस केवीएस शिक्षक वैकेंसी 2022 के तहत रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं जिनके लिए तक आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.
केवीएस शिक्षक रिक्रूटमेंट 2022 के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी केन्द्रीय विद्यालय संगठन आधिकारिक वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in से या फिर निचे दिए गए आवेदन फॉर्म लिंक में क्लिक करके केवीएस शिक्षक नौकरी 2022 के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. इस केवीएस शिक्षक जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे श्रृंखला में निर्देशित है आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि भविष्य में कोई दिक्कत ना हो.
लेटेस्ट सरकारी नौकरी – क्लिक करें

केवीएस शिक्षक भर्ती 2022 अधिसूचना का विवरण
विभाग का नाम | केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) |
कुल रिक्त पदों की संख्या | 16,000 पद |
पद का नाम | शिक्षक |
कार्य क्षेत्र | पुरे भारत में कही भी |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन फॉर्म |
आधिकारिक वेबसाइट | www.kvsangathan.nic.in |
शैक्षणिक योग्यता : आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 10/12वीं / बी.एड व डीएड 45% अंकों के साथ मास्टर डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। या समकक्ष योग्यता विस्तृत जानकारी पदवार विभागीय विज्ञापन में प्राप्त कर सकते है.
उम्र सीमा : आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 45 वर्ष निर्धारित किया गया हैं उम्र सीमा में छूट से जुड़ी जानकारी विभागीय विज्ञापन में प्राप्त कर सकते हैं.
साक्षात्कार / कौशल परीक्षा एवं लिखित परीक्षा के समय निम्न अभिलेखों की मूल प्रति के साथ अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है.
- 10 वीं /12 वीं परीक्षा की अंकसूची
- बी.एड व डीएड
- आधार कार्ड
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति / जाति सत्यापन प्रमाण पत्र
- राज्य स्तर का मूल निवास प्रमाण पत्र
- उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी.
चयन प्रक्रिया : इस नौकरी के लिए अभ्यर्थी को इन विभिन्न चयन मापदंड से गुजरना होगा जिनमें प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा.
- दस्तावेज़ सत्यापन
- लिखित परीक्षा
- साक्षात्कार
वेतनमान : ₹35,400- ₹1,12400 रूपए प्रतिमाह जॉब पर चयन होने पर दिया जायेगा।
आवेदन कैसे करें : इस केंद्रीय विद्यालय संगठन शिक्षक जॉब ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने के लिए निर्देशों का पालन करें उम्मीदवार निचे दिए गए लिंक में क्लिक करके या फिर विभागीय वेबसाइट से कर पाएंगे.

केवीएस शिक्षक ऑनलाइन फॉर्म 2021
- केन्द्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
- KVS Teacher Jobs Bharti 2022 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- एक नई पेज में Kendriya Vidyalaya Sangathan Online Form ओपन हो जायेगा.
- यहाँ मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करें.
- बोर्ड की तरफ से मंगाई गई डाक्यूमेंट्स निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें.
- सम्पूर्ण जानकारी एक बार चेक कर ले सही होने पर Submit पर क्लिक करें.
- आवेदन सबमिट होने के बाद प्रिंट आउट अपने पास रख ले भविष्य के लिए.
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन अप्लाई करने से पहले सम्पूर्ण नोटिफिकेशन का अवलोकन कर लेवें.
विवरण | लिंक |
विभाग से संबंधित विस्तृत जानकारी | क्लिक करें |
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | क्लिक करें |
विभागीय विज्ञापन अधिसूचना पीडीएफ | क्लिक करें |
महत्वपूर्ण तिथियां :
आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : – जल्द जारी होगा
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : – जल्द जारी होगा
हमारे सोशल मीडिया में ज्वाइन होकर जानकारी पाएं :
हिंदी रोजगार अलर्ट में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए अनुसरण करते रहें.
आवश्यक निर्देश : केन्द्रीय विद्यालय संगठन जॉब वैकेंसी 2022 से जुड़े सम्बंधित जानकारी हेतु विभाग के द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन PDF पढ़े जिसका लिंक ऊपर दिए है भर्ती से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है इस रोजगार को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जॉब दिलाने में उनका मदद करें.
I want to do this jobs. I am qualified for this job
नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है आप
I want job in post of JBt teacher in kvs in yamunanagar haryana
Rubina I want job in hindi english teacher kanpur nagar
जॉब के लिए आवेदन कर सकते है आप
क्या फॉर्म भरे जा रहे हैं क्या
केवीएस टीचर ऑनलाइन फॉर्म 2022 जल्द ही शुरू हो सकता है
Ticher
ji han sir
Form show nai ho ra h iska,date kb se start h iski
भर्ती जल्द आने वाली है जैसी ही भर्ती आएगी आपको सूचित करेंगे