बीपीएसएससी भर्ती 2020 – बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक व प्रारक्ष अवर निरीक्षक पदों के लिए अधिसूचना जारी किए गए है इच्छुक उम्मीदवार (BPSSC भर्ती 2020) से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदण्ड एवं विभागीय विज्ञापन से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं.
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वैकेंसी 2020 के लिए रिक्त विवरण , आवेदन फॉर्म , परीक्षा शुल्क , परीक्षा फॉर्म जमा तिथि , परीक्षा तिथि , आयु सीमा दक्षता , वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी बिहार पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://biharpolice.bih.nic.in/ में प्रवेश करके आवेदन अप्लाई कर सकते हैं.
लेटेस्ट बिहार सरकारी नौकरी – क्लिक करें

बीपीएसएससी भर्ती 2020 अधिसूचना का विवरण
विभाग का नाम | बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा चयन आयोग |
रिक्त पद का नाम | पुलिस अवर निरीक्षक व प्रारक्ष अवर निरीक्षक |
कुल पदों की संख्या | 2213 पद |
कार्य क्षेत्र | बिहार राज्य |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन फॉर्म |
विज्ञापन संख्या | 03/2020 |
आधिकारिक वेबसाइट | www.biharpolice.bih.nic.in |
बीपीएसएससी जॉब्स 2020 के लिए शैक्षणिक योग्यता
अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता : अभ्यार्थियों को दिनांक 01/07/2020 अथवा इसके पूर्व किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
उम्मीदवारी हेतु उम्र सीमा : इस सरकारी नौकरी हेतु न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम 23 वर्ष होगी प्रतिभावान एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों के संबंध में प्रतिभा खोज समिति ही उम्र में अधिकतम 2 वर्षों उचाई में अधिकतम 10 सेंटीमीटर एवं छाती की माप में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 10 सेंटीमीटर शिथिलीकरण की स्थिति आवश्यकतानुसार अनुशंसा करेगी शैक्षणिक अर्हता , उम्र , ऊंचाई , छाती की माप में शिथिलीकरण के लिए विशेष खेलकूद समिति समकक्ष प्राधिकार होगी.
बीपीएसएससी भर्ती 2020 हेतु अनिवार्य शारीरिक योग्यता
पुलिस अवर निरीक्षक पुरुष | पुलिस अवर निरीक्षक महिला |
ऊंचाई : 165 छाती : 81 cm से 86 | ऊंचाई : 162 छाती : – |
अनुसूचित जाति पुरुष ऊंचाई : 165 छाती : 81 cm से 86 | ऊंचाई : 152 छाती : – |
अनुसूचित जाति महिला | ऊंचाई : 152 छाती : – |
बिहार सैन्य पुलिस भर्ती 2020 के लिए आवश्यक दस्तावेज
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती के अधीन नियुक्ति में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने मान्यता प्राप्त फेडरेशन द्वारा सम्यक रूप से निर्गत प्रमाण पत्रों की फार्म II एवं फार्म III जमा करना होगा अन्यथा आवेदन पत्र विचारणीय नहीं होगा.
बीपीएसएससी भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें
इच्छुक पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी बिहार पुलिस स्पोर्ट कोटा पर पुलिस अवर निरीक्षक की 20 रिक्तियों के विरुद्ध प्रतिभा खोज समिति अध्यक्ष व पुलिस महा निरीक्षक बिहार सैन्य पुलिस का कार्यालय बिहार पटना सरदार पटेल भवन पंचम तल ब्लॉक बी रूम नं. 510 जवाहरलाल नेहरू मार्ग पटना 800023 द्वारा विस्तृत विज्ञापन के आधार पर आवेदन पत्र भेजे .
बीपीएसएससी वैकेंसी 2020 आवेदन शुल्क
स्पोर्ट कोटा के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक पद पर चयन हेतु अत्यंत पिछड़ा वर्ग , पिछड़ा वर्ग , आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित सामान्य वर्ग पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹700 तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की पुरुष एवं महिला अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 निर्धारित हैं जो इंडियन पोस्टल आर्डर (आईoपीoओo) के माध्यम से पुलिस महा निरीक्षक बिहार सैन्य पुलिस अध्यक्ष प्रतिभा खोज समिति (स्पोर्ट कोटा सिपाही भर्ती) बिहार पटना के पद नाम से देय होगा.
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग भर्ती 2020 के लिए चयन प्रक्रिया
- पुलिस महानिदेशक बिहार की अध्यक्षता में गठित विशेष खेल समिति द्वारा प्रतिभा खोज समिति की अनुशंसा पर सक्रिय खिलाड़ियों की नियुक्ति की जायेगी.
- खिलाड़ियों की नियुक्ति के लिए कोई लिखित परीक्षा संचालित नहीं की जायेगी प्रमाण पत्रों की जाँचोपरांत सक्रिय खिलाड़ी चयन परीक्षण में भाग लेंगे. चयन परीक्षण उम्मीदवारों के खेलकूद कौशल, शारीरिक/स्वास्थ्य उपयुक्तता, खेल-कूद में उनके भावी पहलुओं का निर्धारण करेगी.सभी ऐसा परीक्षण प्रतिभा के खोज समिति के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों की उपस्थिति में संचालित किया जाएगा .
3.अंको का निर्धारण निम्न प्रकार किया जाएगा :-
(I) पूर्व खेलकूद उपलब्धि का निर्धारण – 70 (सत्तर अंक)
(II) चयन परीक्षणों के दौरान निर्धारण – 30 (तीस अंक)
कुल प्राप्तांक 100 के विरुद्ध न्यूनतम 60 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति के प्राप्त माने जाएंगे पात्र अभ्यर्थियों से नियुक्ति के लिए नियुक्ति के सिद्धांत इस प्रकार अंगीकार किया जाएगा. जिससे कि उत्तर अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी सके .
बिहार सैन्य पुलिस भर्ती 2020 वेतन एवं ग्रेड वेतन
पुलिस अवर निरीक्षक पद के लिए बिहार सरकार द्वारा नियत वेतनमान देय होगी .
बिहार सैन्य पुलिस भर्ती 2020 हेतु महत्वपूर्ण लिंक
विवरण | लिंक |
विभाग से सम्बंधित विस्तृत जानकारी | क्लिक करें |
आवेदन फॉर्म | क्लिक करें |
बिहार सैन्य पुलिस भर्ती पीडीएफ | क्लिक करें |
बिहार सैन्य पुलिस भर्ती 2020 से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां
अभ्यर्थियों को दिनांक 15 जुलाई 2020 से लेकर 24 अगस्त 2020 के पूर्व पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से विभाग के पते पर आवेदन फार्म भेजना होगा .
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 15.07.2020
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 24.08.2020
हमारे सोशल मीडिया में ज्वाइन होकर जानकारी पाएं :
हिंदी रोजगार अलर्ट में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी , रोजगार समाचार , परीक्षा पाठ्यक्रम , समय सारिणी , परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए अनुसरण करते रहें.