Bihar Jobs CG Jobs MP Jobs Rajasthan Jobs UP Jobs Latest Govt Jobs Railway Jobs Bank Jobs Private Jobs Sarkari Yojana Sarkari Result

Bihar Daroga Syllabus | बिहार दरोगा सिलेबस

पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग विभाग के अंतर्गत नवीन Bihar Daroga Syllabus आज प्रकाशित हुई, जो परीक्षार्थी Bihar Daroga Vacancy एग्जाम फॉर्म प्रस्तुत किये थे. अब वे Bihar Daroga Syllabus PDF Download कर सकते है. बिहार दरोगा सिलेबस के अलावा Bihar Daroga Previous Year Question Paper PDF In Hindi इस परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे.

Bihar Daroga Syllabus In Hindi नई अपडेट वाली डाउनलोड करें अब बिहार दरोगा सिलेबस हिंदी में PDF लिंक राज्य स्तर अनुरूप विभिन्न बिहार पुलिस दरोगा भर्ती पाठ्यक्रम हिंदी रोजगार अलर्ट वेबसाइट द्वारा जनहित में प्रकाशित की गई है.

क्या आपने बिहार दरोगा ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म से पहले प्रस्तुत कर चुके हैं तो यह एक मात्र पेज आपके लिए उपयोगी साबित होगी क्योंकि इस वर्ष BPSSC नई सिलेबस अहम अपडेट यहां वेबसाइट रोजगार अलर्ट में हमने कर लिए है.

Bihar Daroga Syllabus | बिहार दरोगा सिलेबस

Bihar Daroga Syllabus

विभाग का नामबिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग
कुल पदों की संख्याविभिन्न पद
कार्य क्षेत्रबिहार राज्य
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन फॉर्म
आधिकारिक वेबसाइटpolice.bihar.gov.in

शैक्षणिक योग्यता : बिहार पुलिस दरोगा आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्था /बोर्ड से 10 वीं / 12 वीं पास होना चाहिए.

उम्र सीमा : आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व आश्रित संग्राम सेनानी जो आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट अनुमन्य हैं.

चयन प्रक्रिया : शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक माप तौल और लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सलेक्शन जायेगा.

प्रथम स्टेप : बिहार राज्य पुलिस विभाग दस्तावेज सत्यापन (दरोगा) के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट के लिस्ट हमने नीचे बताए हैं. उम्मीदवार जो सभी डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई भरते समय सबमिट किए हैं उसके मूल दस्तावेज से मिलान किया जाता है. इसलिए फॉर्म भरते समय ओरिजिनल दस्तावेज ही संलग्न करें.

आवश्यक सर्टिफिकेट जॉब्स दस्तावेज सत्यापन के लिए साथ में होना चाहिए : –

  1. आधार कार्ड
  2. 10वीं / 12वीं की मूल अंकसूची
  3. जन्म प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति / जाति सत्यापन प्रमाण पत्र
  8. राज्य स्तर का मूल निवास प्रमाण पत्र
  9. उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी.

नोट – इसके अलावा अन्य कोई जानकारी भरे है तो ओरिजिनल दस्तावेज साथ में जरूर रखें.

द्वितीय स्टेप : इसके बाद अभ्यार्थी का बिहार पुलिस दरोगा शारीरिक माप परीक्षण किया जाएगा जिसके बारे में आप नीचे देख सकते है : –

लिंगऊंचाईसीना ( सभी वर्ग )
पुरुष (अनुसूचित वर्ग)152 सेमी.79 सेमी. (न्यूनतम 05 सेमी. होना आवश्यक है)
महिला (अनुसूचित वर्ग)145 सेमी.
पुरुष (अन्य वर्ग)163 सेमी.

तृतीय स्टेप : बिहार पुलिस विभाग दरोगा भर्ती हेतु उम्मीदवारों को पैदल चाल परीक्षण भी पूरा करना होगा जिसमें : –

लिंगपैदल चालसमय अवधि
पुरुष25 किलोमीटर04 घंटे
महिला14 किलोमीटर03 घंटे
ट्रांसजेंडर800 मीटर02 घंटे
PMT / PET के कोई भी अंक नहीं होते पर Bharat Polcie Daroga Sarkari Naukri के लिए क्वालीफाई होना अनिवार्य है जो अभ्यार्थी क्वालीफाई करते हैं फिजिकल टेस्ट में वह उम्मीदवार Medical Test के लिए योग्य होते हैं.

मेडिकल टेस्ट : फिजिकल टेस्ट में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है, जिसकी जाँच मानक के अनुसार की जाती है.

लिखित परीक्षा : पुलिस विभाग की लिखित परीक्षा प्रतिवर्ष मई या जून महीने में आयोजित की जाती है, इस परीक्षा में 100 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते है, जिसकी समयावधि दो घंटे होती है. सम्पूर्ण प्रश्न पत्र को चार भागों में  विभाजित किया जाता है. प्रथम भाग में 30 प्रश्न सामान्य ज्ञान से सम्बंधित होते है, द्वितीय भाग में 25 प्रश्न गणित से पूछे जाते है, इन प्रश्नों का स्तर हाईस्कूल से होता है. तृतीय भाग में 25 प्रश्न पर्यावरण, सामान्य विज्ञान, पारिस्थतिकी, जैव विवधता से संबंधित होते है और चतुर्थ भाग में 20 प्रश्न हिंदी भाषा से पूछे जाते है.

तैयारी कैसे करें : –

  • परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको इसके पाठ्यक्रम को सही से समझना होगा उसी के अनुरूप आपको तैयारी शुरू करनी होगी.
  • अच्छी तैयारी करने के लिए आपको पुराने प्रश्न पत्र को हल करना होगा, इससे आपको प्रश्नों का स्तर आसानी से समझ में आ जायेगा.
  • जल्दी सफलता प्राप्त करने के लिए आपको समय सारणी बनानी चाहिए, इससे आप समय पर अपनी तैयारी समाप्त कर सकते है.
  • कोर्स समाप्त होने के बाद आपको रिवीजन अवश्य करना चाहिए, इससे आपको परीक्षा में अत्यंत लाभ प्राप्त होगा.

ऋणात्मक अंकन : सभी गलत उत्तरों के लिए सही प्रश्नों के अंकों से कटौती की जाती है, इसलिए उत्तर की सही जानकारी होने पर ही उत्तर देने का प्रयास करे.

क्या होगा बिहार दरोगा का सिलेबस?
पुलिस विभाग दरोगा परीक्षा के प्रश्न पत्र में चार अलग-अलग खंड होंगे तो, आप कह सकते हैं कि बिहार दरोगा परीक्षा के लिए कुल 4 विषय होंगे जो राज्य स्तरीय दरोगा पाठ्यक्रम में शामिल हैं :-
01. सामान्य ज्ञान02. गणित
03. पर्यावरण ,सामान्य विज्ञान, पारिस्थतिकी, जैव विवधता04. हिंदी भाषा
बिहार दरोगा का पैटर्न क्या होगा?
विषय : –प्रश्नों की संख्याअंक
01. सामान्य ज्ञान3015
02. गणित2511
03. पर्यावरण, सामान्य विज्ञान, पारिस्थतिकी, जैव विवधता2511
04. हिंदी भाषा2010

जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया जाता है, उन्हें नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाता है. 

अगर आप Bihar Daroga in Hindi PDF Download पढ़ना चाहते है तो नीचे दिए गए डाउनलोड अब के टेक्स्ट पर क्लिक करें.

डाउनलोड अब

प्रश्नोत्तरी: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

दरोगा का सिलेबस क्या है?

पुलिस में निरीक्षक परीक्षा का प्रारूप, उप निरीक्षक परीक्षा का प्रारूप, पुलिस का प्रारूप एसआई परीक्षा, उप निरीक्षक परीक्षा का प्रारूप यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होती है. केवल एक प्रश्न पत्र होगा जो 4 खंडों (100 – 100 अंक) में होगा. सभी वर्गों में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.

दरोगा का इंटरव्यू कैसे होता है?

पटना, बिहार में सब इंस्पेक्टर (Daroga) बनने के लिए अब आपको इंटरव्यू नहीं देना होगा. राज्य कैबिनेट ने इसके लिए पहले के नियमों और आदेशों में संशोधन को अपनी मंजूरी दे दी है, दरोगा बनने के लिए अब सिर्फ फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा देनी होगी.

हमारे सोशल मीडिया में ज्वाइन होकर जानकारी पाएं :

टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

हिंदी रोजगार अलर्ट में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए अनुसरण करते रहें.

आवश्यक निर्देश : बिहार पुलिस दरोगा सिलेबस से जुड़े संबंधित जानकारी हेतु विभाग के द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन PDF पढ़े जिसका लिंक ऊपर दिए है सिलेबस से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें उनका मदद करें.

Leave a Comment

Join WhatsAppJoin Telegram